
Fire In Metro Station: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स मेट्रो स्टेशन के बाहर आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की वजह से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आग करीब दोपहर एक बजे लगी। बता दें कि आग मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में लगी थी, जो की फर्नीचर तक फैल गई। वहीं, अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
आज की वजह से मेट्रो के यात्री सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है क्योंकि एंट्री और एग्जिट के बाहर ही आल लगी है। वहीं, आग की वजह से स्टेशन के अंदर धुंआ-धुंआ हो गया है।
हताहत होने की खबर नहीं
अधिकारियों ने कहा कि बीकेसी मेट्रो स्टेशन को परिचालन के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है लेकिन, मुंबई मेट्रो लाइन 3 का बाकी हिस्सा पूरी तरह से चालू है। बीएमसी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि यात्री वैकल्पिक बोर्डिंग के लिए बांद्रा कॉलोनी स्टेशन पर जा सकते हैं।
Leave a comment