Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी, पंजाब के इन जगहों पर रोकी जाएंगी ट्रेनें

Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी, पंजाब के इन जगहों पर रोकी जाएंगी ट्रेनें

Rail Roko Andolan: पंजाब-हरियाणा की सीमा पर शंभू-खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के हक में आज पूरे पंजाब में रेलें रोकी जाएंगी। बताया जा रहा है कि किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल पटरियों पर धरना देंगे।

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कल अमृतसर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुधवार को पूरे पंजाब में जगह-जगह रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ पंढेर ने पंजाब के गायकों से रागी जत्थों और ट्रांसपोर्टर दुकानदारों से समर्थन करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है।

पंधेर का दिल्ली सरकार से सवाल

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि कुछ मीडिया वालों की तरफ से किसानों की दोनों यूनियनों को अलग-अलग बताया जा रहा है। जो सरासर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट हैं और मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। पंधेर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि वे किसानों के लिए क्या कर रहे हैं?

पंजाब में आज यहां रोकी जाएंगी ट्रेनें

किसानों ने आज पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में ट्रेनें रोकी जाएंगी।

  • जिला मोगा का जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
  • जिला फरीदकोट का फरीदकोट स्टेशन
  • जिला गुरदासपुर का प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
  • जिला जालंधर का लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
  •  जिला पठानकोट का परमानंद प्लेटफॉर्म
  • जिला होशियारपुर: टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला, माहिलपुर, भंगाला
  • जिला फिरोज़पुर: मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराओं
  • जिला लुधियाना: साहनेवाल
  • जिला पटियाला: रेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन, धथलान रेलवे स्टेशन
  • जिला मोहाली: फेस 11 रेलवे स्टेशन और गांव सरसीनी रेलवे फाटक
  • जिला संगरूर: सुनाम और लहरां
  • जिला मलैरकोटला: अहमदगढ़
  • जिला मानसा: मानसा मेन, बरेटा
  • जिला रूपनगर: रेलवे स्टेशन रूपनगर
  • जिला अमृतसर: देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
  • जिला फाजिल्का: रेलवे स्टेशन
  • जिला तरनतारन: पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
  • जिला नवांशहर: बहराम
  • जिला बठिंडा: रामपुरा
  • जिला कपूरथला: हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
  • जिला मुक्तसर: मलोट 

कुछ होने पर सरकार होगी जिम्मेादार

बैठक में चेतावनी दी गई है कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिम्मेदार होंगे। बता दें, शंभू बार्डर खोलने को लेकर किसानों से सीधी वार्ता करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई कमेटी के साथ बैठक करने से किसानों ने साफ इनकार कर दिया है।

बता दें, कमेटी की ओर से बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। कमेटी को भेजे पत्र में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लिखा है कि पहले से ही अंदेशा था कि कमेटियां सिर्फ खानापूर्ति के लिए बनाई जाती हैं। बावजूद इसके आप सभी का सम्मान करते हुए किसानों का प्रतिनिधिमंडल चार नवंबर को कमेटी के मेंबरों से मिला।  

Leave a comment