FARMERS PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, जंतर-मंतर पर किसान चला रहे है अपनी संसद

FARMERS PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, जंतर-मंतर पर किसान चला रहे है अपनी संसद

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को 8 महीने से ज्यादा हो चुके है. पिछले 8 महीने से किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. किसानों का सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान जंतर-मंतर पर किसान संसद चला रहे हैं. किसान संसद के मद्देनज़र जंतर-मंतर पर सुरक्षा बल तैनात है.

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है, लेकिन जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर को हम एक बड़ी पंचायत करेंगे. जिसमें किसान आंदोलन के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे. हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. हम वोट की चोट देंगे. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास सितंबर तक का समय है. सरकार किसानों की बात मानकर कानून वापस ले, और एमएसपी को कानून बनाए अन्यथा इस बार संघर्ष बड़ा होगा. किसानों के ट्रैक्टर लाल किले का ही नहीं संसद का भी रास्ता जानते हैं.

इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे रणनीति का भी ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंदोलन में शामिल होने के लिए हर दिन 200 से ज्यादा किसान आएंगे. जिसके बाद किसान एक फिर संसद मार्च करने के लिए तैयार हो गए है. किसान मानसून सत्र में संसद को घेरने की तैयारी कर रही है. किसी प्रकार की हिंसा नहीं हो इसलिए किसान अपने हाथ बांधकर संसद कूच करेंगे.

Leave a comment