Farmer Protest: "अगर जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ हुआ तो...", सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दी चेतावनी

Farmer Protest:

Supreme Court Warns Punjab Government: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार यानी 18 दिसंबर को पंजाब सरकार को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो इसके लिए राज्य सरकार के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 

साथ ही अदालत ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति का भी संज्ञान लिया और पंजाब सरकार को बिना देरी किए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। बता दें कि डल्लेवाल पिछले 23 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई होने का मकसद किसानों की चिंता को दूर करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की आवज को सुनी जाए।                          

पंजाब सरकार ने भी रखा अपना पक्ष                        

इसी बीच पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे किसानों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन, किसानों ने हाईकोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया। पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह के खंडपीठ को सूचित किया कि समिति ने उन्हें 17 दिसंबर को आमंत्रित किया था लेकिन, प्रदर्शनकारी किसानों ने उनसे बात नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है।                                                                                     

इस पर न्यायालय ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि किसानों सीधे या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से दिए गए सुझावों के लिए अदालत का रुख कर सकत हैं। पीठ ने पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने कहा कि अगर कुछ अनहोनी होती है, तो पूरी राज्य मशीनरी जिम्मेदारी होगी। इसके गंभीर नतीजों पर विचार करें।

19 दिसंबर को फिर होगी सुनवाई    

कोर्ट ने किसानों से कहा कि किसी तरह का दबाव महसूस न करें। असधारण परिस्थितियों के लिए असाधारण कदम उठाने की जरूरत होती है। बता दें कि कोर्ट गुरुवार को फिर इस मामले की सुनवाई करेगा।                                

Leave a comment