
Samay Raina Comment: कॉमेडियन समय रैना काफी लंबे समय से विवादों में घिरे हुए हैं। पहले उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसमें समय रैना के साथ रणवीर इलाहाबादिया भी फंस गए। ये मामला अबी तक शांत भी नहीं हुआ था कि समय रैना के लिए एक और मुसीबत आ गई। दरअसल, हाल ही में समय रैना ने दिव्यांग लोगों को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। जिसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, हाल ही में समय रैना ने दिव्यांगता और उनकी बीमारी को लेकर अभर्द टिप्पणी की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने समय रैना को मामले में पक्षकार बनाने का आदेश दिया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना की उस टिप्पणी की क्लिप को रिकॉर्ड कर लिया है। उस क्लिप में समय रैना में कहा था 'जिसमें अपनी आंख खो चुके एक व्यक्ति के साथ ही दो महीने के शिशु का मजाक उड़ाया गया था, जिसे जीवित रहने के लिए 16करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत थी।' बता दें, क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया नाम की एक संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में समय रैना के कमेंट पर सवाल उठाया। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त है।
मालूम हो कि समय रैना को हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके लिए उन्हें कई बार समन भेजा गया था। उनके खिलाफ असम और महाराष्ट्र में भी केस चल रहा है।
Leave a comment