'मैं गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया', ब्राह्मणों पर कमेंट कर विवादों में फंसे अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

'मैं गुस्से में अपनी मर्यादा भूल गया', ब्राह्मणों पर कमेंट कर विवादों में फंसे अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

Anurag Kashyap Statement: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। लोग अभी तक उनके ब्राह्मण समाज के खिलाफ दिए आपत्तिजनक टिप्पणी को भूल नही पाए हैं। इस टिप्पणी की वजह से अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं, अब अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक पोस्ट जारी कर बताया है कि उन्होंने अपनी मर्यादा लांगी है।

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

हाल ही में अनुराग कश्यप मे कथित तौर पर ब्राह्मण समाज पर एक टिप्पणी की थी। जिस वजह से ब्राह्मण समाज के लोगों ने नाराजगी जताई। लेकिन अब अनुराग कश्यप को अपनी गलची का अहसास हो गया है। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी है। अनुराग कश्यप ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। जिस वजह से मैंने पूरे ब्राह्मण समाज को गलत बोल दिया।' उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा 'ब्राह्मण समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत सहयोग भी करते हैं। लेकिन अब वो लोग मेरी बातों से आहत हुए हैं। मेरे उस गुस्से और बोलने के तरीके की वजह से वो लोग बहुत दुखी हुए हैं।'

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा 'गलती मैंने की है, इसलिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मैं माफी मांगता हूं उन लोगों से जिन्हें मैंने गुस्से में आकर बुरा-भला कहा है। इसलिए अब मैं अपनी गलती पर काम करूंगा, ताकि आने वाले कर में ऐसी गलती कभी ना हो। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से विवादों में घिर गई हैं। बता दें, इस फिल्म की कहानी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज ने इसका काफी विरोध किया। ब्राह्मण समाज का कहना है कि ये फिल्म जातिवाद फैला रही है।

जिसके बाद इस मामले में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एंट्री हुई। इस मामले में अनुराग कश्यप ने अपना पक्ष रखते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया। अनुराग कश्यप ने उस यूजर को जवाब देते हुए 'ब्राह्मणों पर पेशाब' करने की बात कह डाली। उनके इस बयान से ब्राह्मण समुदाय गुस्से से आगबबूला हो गया और उनसे माफी मांगने को कहा।

Leave a comment