
Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' 01 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। दूसरी तरफ, अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से एक बार फिर सबको अपना दीवाना बना दिया हैं। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग भी खूब जोरों-शोरों से हुई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ने अपने रिलीज पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है। तो आइए जानते है 'रेड 2' ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की हैं?
रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' हुई थी। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट कल 01 मई को रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'रेड 2 ने रिलीज होते ही कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं। पहले दिन अजय की फिल्म ने जिस तरह की कमाई की है, उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
सैक्निल्क के अनुसार, 'रेड 2' ने पहले दिन करीब 18.25 करोड़ रुपये कमाई की हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग में 2 लाख 20 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए थे।
रेड 2 के सामने 6 फिल्में
बता दें, 01 मई को अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के साथ संजय दत्त की द भूतनी, साउथ की हिट द थर्ड केस और रेट्रो फिल्म और हॉलीवुड की थंडरबोल्ट्स भी रिलीज हुई थी। इससे अलावा सिनेमाघरों में पहले से ही जाट और केसरी 2 लगी हुई है। यानी इस समय अजय के सामने कुल 6 फिल्में हैं, जिनसे उन्हें आगे निकलना है।
रेड 2 के नाम ये रिकॉर्ड
रेड 2 के सामने 6 फिल्में होने के बाद अजय देवगन की फिल्म बाजी मारने में कामयाब रही। इसी के साथ फिल्म ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करा निया है। बता दें, 'रेड 2' इस साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बन चुकी है।
पहले नंबर पर विक्की कौशल की 'छावा' है। जिसने अपनी ओपनिंग डे पर करीब 31 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर सलमान खान की 'सिकंदर' ने करीब 26 करोड़ की कमाई की थी।
Leave a comment