Elephant Enjoy: कलेसर नेशनल हाईवे पर फिर आए हाथी, खूब की मस्ती, 2 घंटे तक लगा रहा जाम

Elephant Enjoy: कलेसर नेशनल हाईवे पर फिर आए हाथी, खूब की मस्ती, 2 घंटे तक लगा रहा जाम

यमुनानगर: हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड की सीमाओं से लगते कलेसर नेशनल पार्क में आजकल हाथी खूब मस्ती में है. यह हाथी इसी नेशनल पार्क से गुजरने वाले हाईवे पर आकर घंटों खड़े रहते हैं. गुरूवार को भी दो हाथी हाईवे पर निकल आए और उन्होंने करीब 2घंटे तक यातायात को बाधित रखा. जिसके चलते दोनों तरफ वाहन चालक खड़े रहने को मजबूर हुए. यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क में हाथी और अन्य जीव जंतु अक्सर बाहर निकल आते हैं और सड़कों पर उत्पात मचाते हैं, जिसके कारण कई कई घंटों तक ट्रैफिक रुका रहता है. जंगली जानवरों का सड़कों पर और आसपास के गांव में निकल आना जहां लोगों को रोमांचित करता है. वहां लोगों में एक भय का माहौल भी बना रहता है.

हाईवे पर जब दोनों हाथी आए तो लोगों ने इस की सूचना वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह इन्हे वहां से हटाया तो वह कुछ देर बाद फिर हाईवे पर आ गए. लगभग दो घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही फिर ये हाथी जंगल में चले गए. प्रदेश के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि यह इलाका जीव जंतुओं का है, जंगल है इसलिए उनका यहां आना जाना रहता है. लेकिन आज तक हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर हाथी आते हैं वह जंगल के बीच में से निकलती है लेकिन हाथियों ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

 

Leave a comment