"5 सीटें दो...नहीं तो 25 पर लड़ेंगे", सपा नेता अबू आजमी ने MVA गठबंधन को दिया कल दोपहर तक का अल्टीमेटम

मुंबई -   महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (यूबीटी) ने 85-85सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं अन्य पार्टियों की दावेदारी पर बातचीत जारी है।

सपा की 5सीटों की मांग और अल्टीमेटम

समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शरद पवार के साथ बैठक की। उन्होंने 5सीटों की मांग की। इन सीटों में भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम, मालेगांव और धुले शहर शामिल हैं। आजमी ने कहा कि अगर ये सीटें मिलती हैं, तो ये जीतने वाली साबित होंगी।

आजमी ने शनिवार तक जवाब का इंतजार करने की बात कही। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती, तो वे 25उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व नहीं देने पर चुनाव के परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं।

एमवीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बुधवार को, एमवीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 85-85सीटों के लिए सहमति बनी थी। हालांकि, अंतिम समझौते के लिए बातचीत जारी है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बताया कि 270सीटों पर सहमति हो गई है।

20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। चुनाव के बाद शिवसेना ने एनडीए से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी, लेकिन जून 2022 में आंतरिक कलह के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई।

वर्तमान विधानसभा में बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 40 और एनसीपी (अजित पवार) के 40 विधायक हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 43, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 13 विधायक हैं। इसके अलावा, विधानसभा में सपा, एआईएमआईएम, और अन्य छोटी पार्टियों के विधायक भी मौजूद हैं।

Leave a comment