
Yogi Government Diwali Gift For Public: दिवाली हिन्दुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली का इंतजार सभी लोग बेसब्री से करते हैं। सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि दिवाली में लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं। बल्कि इसलिए भी क्योंकि दिवाली के दौरान लोगों को गिफ्ट का इंतजार रहता है। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ जनता को भी दिवाली गिफ्ट दिया है।
24 घंटे बिजली मिलेगी
योगी सरकार ने दिवाली के मद्देनजर 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया है। 24 घंटे बिजली 19 दिनों तक दी जाएगी। यानी 28 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक एक मिनट के लिए भी बिजली नहीं कटेगी। चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र बिजली 24 घंटे रहेगी। इसके लिए सीएम योगी ने सभी पॉवर कॉर्पोरेशन को तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं।
फ्री गैस सिलेंडर का तोहफा
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। ये गैस सिलेंडर सभी को दिवाली से पहले दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सभी गैस एजेंसियां इस संबंध मे अपनी तैयारी कर लें। साथ ही सीएम योगी ने आदेश दिया है कि खराब बसों को नहीं चलाए। क्योंकि दिवाली के दौरान यात्रियों की आवाजाही ज्यादा होगी।
सरकार कर्मचारी के लिए बोनस का ऐलान
इससे पहले योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारी के लिए बोनस का ऐलान किया था। जिसके तहत सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित और राज्य निधी से सहायता प्राप्त शिक्षण कर्मचारी को भी बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और स्थानीय निकायों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। जिला पंचयतों, राजकीय विभागों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को बोनस का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि ये बोनस साल 2023-24 के लिए प्रदान किया जाएगा।
Leave a comment