
Protest In Canada High Commission: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा मंदिर पर हमले किए जा रहे हैं। जिसके विरोध में रविवार को हिंदू और सिख एक्टिविस्ट्स ने नई दिल्ली में कनाडा हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने पुलिस बैरिकेड पर चढ़कर कनाडा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, चाणक्यपुरी के डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में कनाडा हाई कमीशन के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कनाडा के उच्चायोग की बढ़ाई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने कनाडा हाई कमीशन के सामने कई परतों में बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। इस प्रदर्शन में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कई कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़कर नारे लगाए। हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, 'हिंदू और सिख एकजुट हैं' और 'भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
कनाडा के हिंदू मंदिर के बाहर हमला
4 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया था। उस समय वहां एक कांसुलर कैम्प चल रहा था। जिसके बाद बड़े स्तर पर इस घटना की निंदा हुई थी। इस हमले के बाद ब्रैम्पटन मंदिर के बाहर हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। कनाडाई अधिकारियों ने हिंसा और उसके बाद हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं।
बता दें, पीएम मोदी ने भी कनाडा में हुए हिंदू मंदिर के बाहर भक्तों पर जानबूझकर किए गए इस हमले की कड़ी निंदा की थी। इसी के साथ भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने के कायरतापूर्ण प्रयासों की भी आलोचना की थी।
Leave a comment