
Umar Khalid Gets Interim Bail: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार यानी 18 दिसंबर को उमर खालिद को अंतरिम जमानत दी है। बता दें कि, उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोप में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि उमर खालिद पिछले पांच साल से जेल में बंद है। खालिद पर आरोप है कि उसने दी दिल्ली दंगों की साजिश रची थी। इसके बाद उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कब हुई थी उमर खालिद की गिरफ्तारी?
उमर खालिद को सितंबर 2020 में अरेस्ट किया गया था और उन पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैरकानूनी सभा के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत कई अन्य आरोप लगाया गया था। वह 2020 से ही वह जेल में बंद है। यह उमर खालिद की दूसरी जमानत याचिका है। इससे पहले निचली अदालत ने पहली बार मार्च 2022 में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उमर खालिद ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी अक्टूबर 2022 में बेल देने से इनकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
Leave a comment