‘भारत और जर्मनी की दोस्ती गहरी हो रही है’ एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

‘भारत और जर्मनी की दोस्ती गहरी हो रही है’  एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हर कदम-हर मोर्चे पर भारत और जर्मनी की दोस्ती गहरी हो रही है। ये साल भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25वां साल है, अब आने वाले 25 साल इसे नई बुलंदी देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जर्मनी ने स्किल्ड भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाले विजा की संख्या 20 हज़ार से बढ़ाकर 90 हज़ार करने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी के विकास को नई गति मिलेगी। हमारा आपसी व्यापार 30 बिलियन डॉलर से अधिक के स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमने आने वाले 25 साल के लिए विकसित भारत का एक रोडमैप बनाया है। मुझे खुशी है कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में जर्मन कैबिनेट ने फोकस ऑन इंडिया डॉक्यूमेंट जारी किया है।

आज भारत, लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांगऔर डाटाके मज़बूत पिलरपर खड़ा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांगऔर डाटाके मज़बूत पिलरपर खड़ा है। प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचारऔर आधारभूत संरचना भारत की विकासके टूल्स हैं। उन्होंने कहा कि 12 साल के बाद भारत में Asia-Pacific Conference of German Business का आयोजन हो रहा है। एक तरफ यहां CEO की forum की बैठक हो रही, दूसरी तरफ हमारी नौसेना साथ में अभ्यास कर रही है। अब से थोड़ी ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवें inter governmental consultation का भी आयोजन होना है।

Leave a comment