
Neeraj Bawana Parole: 01जुलाई को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को एक दिन की कस्टडी पैरोल पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। सफेद शर्ट और नीली जींस में लंगड़ाते हुए नीरज को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पांडव नगर के मेहता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर रूप से बीमार पत्नी आईसीयू में भर्ती है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने नीरज को अपनी पत्नी से मिलने और उनकी सर्जरी के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी।
क्यों मिली नीरज बवाना को पैरोल?
दिल्ली हाईकोर्ट ने 30जून को नीरज बवाना उर्फ नीरज सहरावत को एक दिन की कस्टडी पैरोल दी। जो 1जुलाई को सुबह 10बजे से शाम 4बजे तक प्रभावी रही। बता दें, नीरज की पत्नी ब्रेन ब्लॉकेज की गंभीर समस्या से जूझ रही है। जिसकी वजह से उन्हें मेहता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। लेकिन अब उनकी सर्जरी के लिए परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर की जरूरत है। जिस कारण नीरज के वकील सीनियर एडवोकेट एन. हरिहरन ने शुरू में दो दिन की पैरोल की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ एक दिन की ही अनुमति दी। साथ ही, कुछ शर्तें भी लागू कीं।
कोर्ट ने नीरज पर किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करने पर रोक लगाई है। इसके अलावा जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया कि वे नीरज की सुरक्षा और निगरानी के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। बता दें, नीरज बवाना की रिहाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की। तिहाड़ जेल से मेहता अस्पताल तक के रास्ते पर कई पुलिस टीमें तैनात की गईं। साथ ही, ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
नीरज बवाना का आपराधिक इतिहास
मालूम हो कि नीरज बवाना को दिल्ली का 'दाऊद' कहा जाता है। नीरज एक कुख्यात गैंगस्टर है। जिसके खिलाफ हत्या, उगाही, और संगठित अपराध से जुड़े 28 मामले दर्ज हैं। वह 2015 के जेल वैन हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। जिसमें एक प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्य की हत्या की गई थी। बता दें, नीरज का गैंग दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय है। साथ ही, उसकी कपिल सांगवान और मंजीत महल जैसे गैंगस्टरों के साथ लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है।
Leave a comment