दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, आज से पेट्रोल पंपों पर No Fuel की नीति शुरु

दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, आज से पेट्रोल पंपों पर No Fuel की नीति शुरु

No Fuel For Old Vehicles: 01जुलाई से दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली सरकार ने एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) वाहनों यानी 15साल से पुराने पेट्रोल और CNG वाहनों तथा 10साल से पुराने डीजल वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन देने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस नियम को लागू करने के लिए दिल्ली के सभी 520पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों की तैनाती पूरी हो चुकी है।

 दिल्ली पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और दिल्ली नगर निगम (MCD) की संयुक्त टीमें पेट्रोल पंपों पर तैनात हैं, ताकि इस नियम का सख्ती से पालन हो सकें। बता दें, दिल्ली सरकार के इस कदम का उद्देश्य राजधानी की हवा को स्वच्छ करना और पुराने या प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाना है।

EOL की श्रेणी में कौन से वाहन आते हैं?

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशानुसार, 15साल से ज्यादा पुराने यानी 2010से पहले रजिस्टर्ड पेट्रोल और CNG वाहन, तथा 10साल से ज्यादा पुराने 2015से पहले रजिस्टर्ड डीजल वाहन एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के वाहन, जिसमें दोपहिया, चारपहिया, कमर्शियल, और विंटेज वाहन शामिल हैं, चाहे वे दिल्ली में रजिस्टर्ड हों या किसी अन्य राज्य में।

ANPR कैमरों से सख्त निगरानी

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के 500 से अधिक पेट्रोल पंपों और 105 CNG स्टेशनों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं। जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन कर VAHAN डेटाबेस से उनकी उम्र और रजिस्ट्रेशन की जानकारी को तुरंत जांचते में सक्षम हैं। अब अगर वाहन EOL श्रेणी में आता है, तो ऐसे वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। इसके अलावा ऐसे वाहनों की तुरंत पहचान कर ANPR सिस्टम द्वारा अलर्ट दिया जाएगा। जिसके जरिए दिल्ली पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें वाहन को जब्त कर जांच कर सकती है। साथ ही, ऐसे वाहनों के मिलने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Leave a comment