
Cocaine Seized In Delhi: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को दिल्ली में 80 किलो से अधिक कोकीन जब्त की हैं। जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सरकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, इसी दिन भारतीय नौसेना, गुजरात ATS और NCB ने गुजरात तट पर 700 किलो मेथामफेटामिन जब्त किया था। इस मामले में 8 ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गृहमंत्री ने दी NCB को बधाई
इस सफलता के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने NCB को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा 'एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी कामयाबियां मोदी सरकार के नशामुक्त भारत के संकल्प को दर्शाती हैं। NCB ने आज दिल्ली में 82.53 किलो हाई-ग्रेड कोकीन जब्त की है।'
अमित शाह ने NCB की इस बड़ी सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह खेप "बॉटम-टू-टॉप अप्रोच" के जरिए पकड़ी गई और ड्रग्स के खिलाफ यह अभियान "निर्दयता से" जारी रहेगा।
पश्चिमी दिल्ली से की ड्रग्स बरामद
बता दें, NCB ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाकों से 82 किलो से ज्यादा की कोकीन बरामद की हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह खेप एक कोरियर ऑफिस से जब्त की गई। जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। वहीं, इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली और सोनीपत के रहने वाले हैं।
विदेश भेजा जाना था कोकिन
NCB ने एक बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि ड्रग सिंडिकेट को विदेश में बैठे लोगों के एक समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था। जब्त किए गए ड्रग्स की कुछ मात्रा को कूरियर/छोटी कार्गो सेवाओं के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इस मामले में शामिल लोग मुख्य रूप से 'हवाला ऑपरेटर' हैं।
गुजरात में भी NCB की कार्रवाई
वहीं, शुक्रवार को मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत गुजरात के पोरबंदर से भी ड्रग्स बरामद किए गए है। बता दें, पोरबंदर के करीब भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर 8 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। NCB की मानें तो जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
Leave a comment