
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल सामने आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। प्रमुख सर्वे एजेंसियों के मुताबिक, इस बार बीजेपी को आम आदमी पार्टी (AAP) से अधिक सीटें मिल सकती हैं।
AXIS MY INDIA के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 48%वोट के साथ 45-55सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि AAP को 42%वोट के साथ 15-25सीटें मिल सकती हैं। वहीं, टुडेज़ चाणक्य ने भी इसी तरह का अनुमान लगाया है। उनके अनुसार, बीजेपी को 49%वोटों के साथ 51सीटें मिलने की संभावना है, जबकि AAP को 41%वोट के साथ सिर्फ 19सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।
मुस्लिम वोटरों का रुझान बदला?
एक और एजेंसी मैटराइज ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनके अनुसार, दिल्ली में इस बार कांग्रेस से ज़्यादा मुसलमानों का रुझान बीजेपी की ओर हुआ है। सर्वे के मुताबिक, अब भी AAP मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद बनी हुई है और उसे 67%मुस्लिम वोट मिलने का अनुमान है। लेकिन इस बार कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी दूसरी पसंद बनती दिख रही है।
कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी
मैटराइज सर्वे के अनुसार, बीजेपी को इस बार 11%मुस्लिम वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 9%मुस्लिम वोट मिलने का अनुमान है। यह आंकड़े कितने सटीक हैं, यह 8तारीख को नतीजों के दिन ही साफ होगा। अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं, तो पहली बार दिल्ली में बीजेपी को इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट मिलेंगे।
समर्थन बढ़ने की वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार, बीजेपी की कुछ योजनाएं इसकी वजह हो सकती हैं।
महिला योजनाएं:AAP जहां हर महिला को ₹2100देने का वादा कर रही है, वहीं बीजेपी ने ₹2500देने की घोषणा की है। इससे हर वर्ग की महिलाएं बीजेपी की ओर आकर्षित हो सकती हैं।
बिजली-पानी योजनाएं:दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी की योजनाएं जारी रहेंगी, जिससे जनता को राहत मिलती रहेगी।
संतुलित बयानबाजी:इस चुनाव में बीजेपी ने हिंदू-मुस्लिम कार्ड नहीं खेला। नेताओं ने संभलकर बयान दिए, जिससे मुस्लिम मतदाताओं का भरोसा बढ़ सकता है।
अब सभी की नजरें 8 तारीख को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। देखना होगा कि एग्ज़िट पोल के अनुमान सही साबित होते हैं या नहीं।
Leave a comment