
GRAP-3 In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। राज्य में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए है कि सरकार को ग्रैप-3 लागू करना पड़ा। क्योंकि राजधानी में AQI गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। बता दें, आज से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।
GRAP-3 लागू होने से इसका असर कई कामों पर देखने को मिलता हैं। जैसे डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा। सड़कों पर धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करना होगा। देखा जाए तो GRAP-3 का असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ेगा। तो आइए जानते है GRAP-3 के तहत किन कामों पर पाबंदियां रहेंगी।
5वीं क्लास तक के स्कूल बंद
GRAP-3 का असर स्कूली बच्चों पर भी देखने को मिल रहा हैं। GRAP-3 को लागू करने के बाद अब दिल्ली में 5वीं तक के बच्चों की क्लास ऑनलाइन मोड पर चलेगी। बता दें, राज्य में प्रदूषण का स्तर काफी खराब श्रेणी में हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
डीजल गाड़ियों पर लगी रोक
GRAP-3 के लागू होने से इसका असर माल ढोने वाली गाड़ियों पर भी देखने को मिलेगा। क्योंकि इनमें ज्यादातर डीजल गाड़ियां होती हैं। GRAP-3 के तहत अब आज से दिल्ली-NCR में डीजल से चलने वाले लाइट मोटर व्हीकल (LMV) या डीजल चलित 4 पहिया वाहनों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा BS-III पेट्रोल वाहन भी नहीं चलाए जा सकेंगे।
वहीं, अब दिल्ली में अंतरराज्यीय बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही ऑल इंडिया परमिट वाले टूरिस्ट वाहनों की एंट्री पर बैन नहीं होगा।
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ पर रोक
GRAP-3 के लागू होने के बाद अब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ करने पर भी रोक लगाई गई है। क्योंकि इससे भी प्रदूषण होता है। इसलिए ऐसे कामों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिसमें धूल निकलती हो। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी धूल दबाने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा।
इसके अलावा सड़कों की साफ-सफाई पर रोक लगी है। इसके साथ पेंटिंग, वेल्डिंग और गैस कंटिंग, टाइल्स की कटिंग और ग्राइंडिंग के कामों पर भी रोक लगाई है।
क्या है GRAP-3?
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली-NCR में बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तैयार किए गए उपायों का एक समूह है। वहीं, GRAP का तीसरा चरण तब एक्टिव होता है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' स्तर पर पहुंच जाता है।
Leave a comment