corona update- भारत में पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के मामले

corona update- भारत में पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. इसी के साथ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44हजार 230 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 3,15,72,344दर्ज किए गए है. इसके साथ ही कोरोना के कारण 555 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. साथ ही देश में अभी तक 45 करोड़ 60 लाख33 हजार 754 लोगों को कोरोना कीवैक्सीन लग चुकी है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 तक पहुंच गई है. वह कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4 लाख 23 हजार 217 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 3 करोड़ 07 लाख 43 हजार 972 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं. देश में 4,05,155 सक्रिय मामले है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मरीज सामने आए है. इस दौरान 61 लोग डिस्चार्ज हुए है. इसके साथ ही दिल्ली में 3 लोगों की कोरोना कारण मौत हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 573 हो गई है. प्रदेश में 14,36,093 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है.

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 30 नए कोरोना के मामले सामने आए है. इसके साथ ही 03 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, और इतने ही समय में 17 लोगों ने रिकवरी दर्ज की है. राज्य में 712 सक्रिय मामले है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,857 नए मामले सामने आए है. साथ ही 286 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से अबतक 1,32,145 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही अबतक 60,75,888 लोग कोरोना को मात दे चुके है.

Leave a comment