
Delhi Weather News: नवंबर का महीना शुरु हो चुका है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। वहीं, राजधानी दिल्ली में अभी लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में सुबह और रात में हल्की ठंड अब पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर बिहार में अगले एक हफ्ते तक तापमान समान्य रहने का आशंका है। उत्तर भारत के लोग प्रदूषण और ठंड देर से आने से परेशान हैं तो वहीं, दक्षिण भारत के लोग बारिश का आनंद उठा रहे हैं। पिछले कई दिनों से चेन्नई और केरल में भारी बारिश हो रही है, जो अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है।
गोलबल वार्मिंग का दिख रहा असर
नवंबर शुरु हुए एक हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उत्तर भारत में ठंड का कोई नामो निशान नहीं है। छठ पर् भी खत्म हो गया, जिसमें पिछले सालों तक अच्छी खासी ठंड लगने लगती थी। वहीं, दिल्ली के लोग प्रदूषण से परेशान हैं। दिल्ली में पूरे दिन प्रदूषण के कारण सूर्य की लालीमा भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते तक दिल्ली, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड नहीं आएगी। दिल्ली में रात के समय तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है।इस तरह मौसम का बदलना पूर्ण रुप से ग्लोबल वार्मिंग का असर है।
इन राज्यों में हो रही बारिश
देश का एक हिस्सा जहां प्रदूषण से परेशान होकर बारिश होने की आस लगाए हुए है। तो वहीं, दूसरी ओर दक्षिण राज्यों के कई शहरों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। केरल और चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में केरल के अलपुझा में 110 मिलीमीटर तो तमिलनाडु, पांडिचेरी और कराईकल में 90 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 11 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें, अंडमान निकोबार, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश होने के आसार को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
Leave a comment