
CM Yogi Meet Mohit Panday Family: उत्तर प्रदेश में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत को लेकर मामला गरमाया हुआ है। बता दें कि लखनऊ में मोहित पांडेय की पुलिस कस्टडी के दौरान मौत हो गई थी। अब सीएम योगी ने 28 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीएम योगी ने कहा कि दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। मुलाकात के दौरान लखनऊ की बख्शी सीट से विधायक योगेश शुक्ला भी सीएम योगी के साथ मौजूद थे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है। सीएम योगी ने कहा कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
मोहित पांडेय की मौत के बाद विपक्षी खेमा सरकार पर हमलावर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी को टॉर्चर हाउस में बदल दिया जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा ने राज्य में जंगल राज स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस, क्रूरता का पर्याय बन गई है। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
क्या है घटना?
दरअसल, शनिवार यानी 26 अक्टूबर को लखनऊ पुलिस ने जैनाबाद निवासी मोहत कुमार को हिरासल में लिया था। जिसके बाद मोहित की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए थे। पीड़ित परिवार ने कहा था कि पुलिस की बर्बरता के कारण मोहित की जान गई है। इस मामले में पीड़ित मोहित की मां ने पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि, चोट लगने के कारण मोहित की मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि मोहित के साथ उसके दोस्त आदेश ने पारमीट की थी। उसी मारपीट के दौरान लगी चोट के निशान है।
Leave a comment