
Punjab News: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में 3 नवंबर 2024 को हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निंदा की है। उन्होंने बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने अपील की कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएं रोकने के लिए भारत और कनाडा सरकार को बातचीत करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा से ना हों।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो कनाडा में बीते दिनों हुआ, वे निंदनीय है। पंजाबी कनाडा को दूसरा घर मानते हैं। कोई नहीं चाहता कि ये हिंसक घटना हो। मैं इसकी निंदा करता हूं। भारत सरकार से मांग करता हूं कि कनाडा सरकार से बात करें। जो भी एक्शन लेना है लें, ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों। हम सरबत का भला मांगने वाले लोग हैं। पूरी दुनिया में बसे हैं, पंजाबी शांतिमय हैं और मेहनत से बाहर जाते हैं।
कनाडा पुलिस ने की कार्रवाई
सोमवार को कनाडा के ब्रैम्पटन से हिंदुओं और मंदिरों पर खालिस्तानियों द्वारा हमले की तस्वीरों ने सबको हिला दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कनाडा सरकार और उनके पुलिस की पक्षपातपूर्ण रवैया पर लोगों ने जमकर लताड़ लगाई। इस बीच पील रिजनल पुलिस ने सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया है। हरिंदर सोही, पील पुलिस में बतौर सार्जेंट कार्यरत थे। सोमवार को हिंदू मंदिर पर हुए हमले में हरिंदर सोही को खालिस्तानी झंडे के साथ देखा गया था।
Leave a comment