
नई दिल्ली: तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के मामले में CBI के नेतृत्व टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में कथित रूप से मिलावटी घी के इस्तेमाल की जांच की जा रही थी। जांच में पाया गया कि प्रसादम् के लड्डू में मिलावटी घी और पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए भोले बाबा डेयरी के विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चावड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन को गिरफ्तार किया है। ये अधिकारी घी की आपूर्ति के दौरान गड़बड़ी करने के आरोपी हैं, जिसमें फर्जी रिकॉर्ड बनाना और घी में मिलावट करना शामिल है।जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वैष्णवी डेयरी ने झूठा दावा किया था कि उनका घी भोले बाबा डेयरी से आता है, जबकि वास्तव में उनके पास मंदिर की मांग को पूरा करने की क्षमता नहीं थी। इस प्रक्रिया में निविदा प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
यह संपूर्ण मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण विशेष रूप से संवेदनशील है और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की जा रही है। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रथी एन चंद्रबाबू नायडू ने सितंबर में आरोप लगाया था कि राज्य में वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डू तैयार करने में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। नायडू के इस बयान के बाद देश में सियासी भूचाल आ गया था।
Leave a comment