दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, हैदराबाद कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने जारी किया गया नोटिस

दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, हैदराबाद कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने जारी किया गया नोटिस

Telangana Govt. Issued Notice Against Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 से ही सुर्खियों में हैं। वहीं, इसी बीच सिंगर अपने आज के हैदराबाद कॉन्सर्ट की वजह से एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है। क्योंकि तेलंगाना सरकार ने उनके लाइव शोज और कॉन्सर्ट को लेकर इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है।

सरकार ने इस शो के दौरान बच्चों की सुरक्षा और गानों से संबंधित कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। बता दें, दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद कॉन्सर्ट आज यानी 15 नवंबर को हैं।

दिलजीत को भेजा गया नोटिस

तेलंगाना सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के अनुसार, बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए। क्योंकि स्टेज पर साउंड लेवल बहुत ही ज्यादा होता है, जो बच्चों के लिए नुकसानदायक है। इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है।

तेलंगाना सरकार का ये नोटिस WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार दिया गया है। इस नोटिस के तहत तेलंगाना सरकार ने दिलजीत से ये अपील की है कि वे ऐसे गानों को प्रमोट न किया जाए, जिसमें शराब, ड्रग्स, वायलेंस हो।

क्या कहती है WHO की गाइडलाइंस?

WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए। वहीं बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है। अब अगर स्टेज का साउंड लेवल देखा जाए तो स्टेज पर साउंड लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है। इसलिए बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं ले जाना चाहिए।

इसके अलावा दिलजीत के कई सॉन्ग पर भी पाबंदी लगाई गई है। बता दें, नोटिस में उनके पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज को सबूत के तौर पर  पेश किया है। जिसमें शराब और ड्रग्स को प्रमोट करने वाले गाने गाए है। जैसे पटियाला पैग, पंज तारा।  

Leave a comment