बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

बॉलीवुड की मशहूर  एक्ट्रेस सुलक्षणा का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। वहीं,  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर की पुष्टि उनके भाई और म्यूजिक कम्पोजर ललित पंडित ने की। उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के चलते सिंगर ने 6 नवंबर रात 8 बजे दम तोड़ दिया।

निधन का दिन क्यों है खास?

सुलक्षणा पंडित को उनके फैंस उनकी मधुर आवाज के साथ-साथ फिल्मों के लिए आज भी याद करते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान ही सुलक्षणा की प्रेम कहानी भी शुरू हुई थी, जो कभी पूरी नहीं हो सकी। बॉलीवुड के इतिहास में कई अधूरी मोहब्बतों की कहानियों में से एक सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार की कहानी भी है। एकतरफा प्यार से शुरू हुई इस कहानी ने दोनों की जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया था, लेकिन कहते हैं न कि प्यार करने वाले अपने प्रेमी से किसी न किसी तरह जुड़े ही होते हैं। तभी तो सुलक्षणा पंडित के निधन का दिन भी खास है।

अधूरी रह गई प्रेम कहानी 

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर कहे  जाने वाले संजीव कुमार ने 6 नवंबर 1985 को अपनी आखिरी सांस ली थी। तब किसी ने नहीं सोचा था कि तब से 40 साल बाद इसी तारीख पर सुलक्षणा पंडित का निधन होगा। हालांकि जिंदगी के प्रति उदासीन तो सुलक्षणा उसी दिन से हो गई थीं, जब संजीव कुमार ने उनका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। वे इस कदर टूटीं कि न करियर का होश रहा और न ही जिंदगी का। उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया और फिर बॉलीवुड से दूर होती चली गईं।

Leave a comment