
नई दिल्ली: टीवी के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम की वापसी हो गई है और अब फिर से खाने-पीने की चीजों को लेकर झगड़े शुरू हो गए है। जहां एक तरफ एक बार फिर प्रियंका और अर्चना के बीच नोक-झोक देखने को मिल रही है। अपकमिंग एपिसोड में प्रियंका चौधरी चीनी मांगती नजर आएंगी, तो अर्चना ने उसे देने से इनकार कर दिया और टीना से मांगने के लिए कहा, जिस पर प्रियंका का कहना है कि चौनी सभी के लिए कॉमन है।
दरअसल, प्रियंका, अर्चना, सौंदर्या शर्मा और शालीन भनोट के बीच एक बहस छिड़ जाती है जिसमे प्रियंका आदेश देती है कि घर में चीनी के पराठे नहीं बनाए जाएंगे। बचाव मे सौंदर्या कहती है कि वह गुड़ खाती है,चीनी नहीं। तो इस तरह से प्रियंका, अर्चना के बीच भी बहस हो जाती हैं. वहीं, दूसरी ओर ‘बिग बॉस 16’ में बने नए बने परिवार/ग्रुप में दरार पड़ती दिख रही है, क्योंकि टीना दत्ता कप्तानी को लेकर शालिन भनोट, साजिद खान और एमसी स्टेन के साथ भिड़ती नजर आ रही हैं।
वहीं अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि टीना दत्ता, साजिद खान, शालीन भनोट, निमृत कौर, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक इस हफ्ते घर के कप्तान बनने पर चर्चा कर रहे है। चर्चा के बीच, साजिद को यह करते हुए सुना जाता है, मैं इस सप्ताह कप्तान बनूंगा। इसके बाद कप्तान को लेकर घर में घमासान मच जाता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि घर का नया कप्तान कौन बनेगा।
Leave a comment