
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार में जमकर हंगामा होने वाला है। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान घर वालों की हरकते देख आग बबूला हो रहे है। सलमान खान शालीन और एमसी स्टैन के बीच हुई फिजिकल फाइट को लेकर गुस्सा दिखा रहे है। सलमान दोनों को डांट लगाते है, लेकिन शालीन ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर सलमान खान का पारा चढ़ गया। वो अपना कोट उतार कर जमीन पर फेंक देते है।
वीकेंड के वार में दबंग खान का गुस्सा
बिग बॉस में सलमान का गुस्सा सभी जानते है। सलमान खान का इस तरह जैकेट उतारने का मतलब तो आप समझते ही होंगे। सलमान का गुस्सा जब सातवें आसमान पर होता है तो घर वाले इसका शिकार बनते है। वो अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते और अपनी ब्लेजर उतार कर फेंक देते है। अब दबंग खान का ये गुस्सा कहीं शालीन पर भारी न पड़ जाए।
शालीन पर भड़के सलमान खान
शालीन और एमसी स्टेन दोनों को ही सलमान खान डांटते है, लेकिन शालिन की बात सुन सलमान अपना आपा खो बैठते है। प्रोमा में सलमान कहते है घर मे एक आदमी खुद को ब्रूस ली समझा, दूसरा आदमी खुद को दारा सिंह समझ रहा है। मजा तो उस वक्त आता है जब पेलते एक दूसरे को इसके बाद सलमान एमसी स्टैन को डांटते हुए कहते है जब गाली देते हो तो खुद भी सुनने की आदत होनी चाहिए। आपकी मां को ये क्लिप भेजू।
वहीं सलमान के कहने पर जब स्टैन शालीन से मांफी मांगते है तो भी शालीन उन्हें मांफ नहीं करते और गुस्से में कहते है कि या तो स्टैन घर से जाएगा या फिर मैं जाऊंगा। मुझे यहां नहीं रहना... इसके बाद सलमान कहते है क्या परमिशन दूं, जान से मार डालो इसको... यहां कोई किसी को नहीं रोक रहा है। ये सुनते ही शालीन अपनी सीट से खड़े हो जाते है। अब देखना होगा कि क्या शालीन सलमान के गुस्से से बच पाते हैं या फिर उन्हें घर से बाहर होना पड़ सकता है।
Leave a comment