बिग बॉस के घर मे शालीन और प्रियंका आमने-सामने, भनोट ने खोले कई राज़

बिग बॉस के घर मे शालीन और प्रियंका आमने-सामने, भनोट ने खोले कई राज़

नई दिल्ली: बिग बॉस का 16वां सीजन मजेदार होता जा रहा है। जहां एक तरफ धीरे-धीरे घर के लोगों के असली चहरे सामने आ रहे है। वहीं दूसरी ओर अर्चना गौतम कि वापसी से घर में सबसे ज्यादा प्रियंका खुश थी, लेकिन मंगलवार के एपिसोड में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई। प्रियंका और अर्चना दोनों ही शो की मजबूत कंटेस्टेंट है। वहीं अब इन दोनों का गेम प्लान शालीन भनोट ने दर्शकों के सामने रख दिया है।

दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में किचन की ड्यूटी की वजह से अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी के बीच जमकर बहस हुई। दोनों के बीच का लड़ाई झगड़ा माता-पिता तक पहुंच गया था। इतना ही नहीं, अर्चना ने प्रियंका को यह भी कह दिया था कि वह हराम का खाना खाती है, जिस वजह प्रियंका का गुस्सा भी फूट पड़ा था। हालांकि, दोनों का झगड़ा किचन एरिया के बाद कमरे में भी चला। इस दौरान कमरे में अर्चना और प्रियंका के अलावा, गौतम, सौंदर्या और अंकित भी होते हैं, जो इस झगड़े को खत्म करने की कोशिश करते हैं।

वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स दूसरे कमरे में बैठे होते हैं। इसी दौरान शालीन भनोट, प्रियंका के गेम प्लान की बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे खेल के दौरान प्रियंका में बड़ा बदलाव आया है। शालीन सभी के बीच कहते हैं कि प्रियंका जब शुरू शुरू में आई थी काफी शांत रहती थी और अर्चना अपने मोड में थी, जिससे वह हिट रही। शेखर सुमन ने भी यह कह दिया था कि अर्चना मेरी फेवरेट है और इसके बाद ही प्रियंका भी अपने अलग रूप में सामने आई और ऐसे ही अब वह अपना गेम आगे बढ़ा रही है। प्रियंका का मानना था कि अगर अर्चना ऐसे हिट हो सकती है तो मैं क्यों नहीं हो सकती। इसके अलावा घर में नॉमिनेशन टास्क को भी पूरा कर लिया गया है, जिसमें शालिन, टीना, गौतम, सौंदर्या, प्रियंका, अंकित और अर्चना सीधे नॉमिनेट है। लेकिन भेड़िया टास्क के बाद सिर्फ टीना, गौतम, शालीन और सौंदर्या ही नॉमिनेशन में बचे है। वहीं, प्रियंका, अंकित और अर्चना सुरक्षित हुए।

Leave a comment