BIGG BOSS16: सर्कस को मिला राजा, चाल में फंसी प्रजा

BIGG BOSS16: सर्कस को मिला  राजा, चाल में फंसी प्रजा

नई दिल्ली: बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है, जिसका 16वां सीजन चल रहा है। हालांकि यी सीजन फैंस के बीच कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है। जिसकी वजह से अब मेकर्स फैंस को खुश करने के लिए शो मे एक बहुत बड़ा बदलाव लेकर आए है। बिग बॉस ने शो में कंटेस्टेंट्स के साथ एक खेल खेला है। जिसमें सभी फंस कर रह गए। दरअसल, इस हफ्ते घर के नए कैप्टन साजिद खान बन चुके हैं। लेकिन साजिद खान को और भी कई तरह की पावर मिली है, जिससे वह घर के राजा बन गए हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स उनके इशारों पर नाचने के लिए तैयार हैं।

साजिद ऐसे बने घर के कैप्टन

इस हफ्ते बिग बॉस का पूरा कैप्टेंसी टास्क साजिद खान के इर्द गिर्द ही घूमता हुआ नजर आया। मेकर्स ने एक्टिविटी रूम में अपना शतरंज तैयार किया था, जिसमें घरवालों को प्यादा बनाया गया था। पूरे टास्क में घरवाले स्टैचू मोड पर थे और साजिद बजर बजने पर अपनी मर्जी से दो कंटेस्टेंट को आगे लाते थे और फिर वे दोनों अपने हिसाब से किन्ही तीन कंटेस्टेंट्स को टास्क से बाहर करते हैं। इस टास्क में आखिर में सिर्फ साजिद खान ही अकेले बचे, जिससे साजिद खान घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।

बिग बॉस का नया फॉर्मेट

इस टास्क के बाद बिग बॉस घर में एक नया फरमान सुनाते है, जिससे सभी हैरान रह जाते है। बिग बॉस में अब से घर का कैप्टन राजा या रानी होगी। यानी साजिद खान घर के नए राजा बन गए है औऱ उनके लिए शाही रमोईया से लेकर जनता तक है, जो बाकी कंटेस्टेंट बनते है। मजेदार बात यह है कि साजिद खान ने खुद ही घर के लिए दो कंटेस्टेंट को शाही रसोईया और कुछ को फालतू जनता बनाया है और इनकी कैटेगरी के हिसाब से ही अब इन्हें शो में रहने की जगह भी मिलेगी।

Leave a comment