
Section 144 Imposed In Bangladesh: बांग्लादेश से एक बार फिर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मामला सामने आया है। यहां चटगांव के हजारी गली इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। बताया जा रहा है कि कल रात से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ बांग्लादेशी हिंदुओं के घायल होने की खबर सामने आई हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, चटगांव शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन के पास हजारी गली में एक मिया शॉपिंग सेंटर का स्टोर है। स्टोर के मालिक उस्मान अली ने अपने फेसबुक पर इस्कॉन के बारे में भद्दे पोस्ट किए थे। जिसके बाद से माहौल बिगड़ गया। वहीं, बांग्लादेशी हिंदुओं ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने साल 2021 में भी इसी तरह का एक कमेंट किया था।
कमेंट के बाद इलाके में तनाव
स्टोर के मालिक ने जब फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकवादी संगठन कहा था, तब बांग्लादेशी हिंदुओं ने इसका विरोध किया। लेकिन मुस्लिम व्यापारी के समर्थन में स्थानीय लोग भी आ गए। स्थानीय हिंदुओं के अनुसार, इस एक कमेंट के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो गया। बता दें, चटगांव का हजारी गली मुख्य रूप से हिंदू वाणिज्यिक क्षेत्र है।
छीना झपटी में पुलिस वाले हुए घायल
मामले के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस आरोपी को ले जा रही थी,तब हिंदुओं ने पुलिस के कब्जे से आरोपी को छीनने की कोशिश की। इस दौरान 12 पुलिस वाले घायल हुए।
हिंदुओं ने पुलिस पर लगाया आरोप
इस घटना के बाद रात के समय अचानक पुलिस ने आकर स्थानीय हिंदुओं को पीटना शुरु कर हिया। साथ ही, CCTV कैमरे भी तोड़े गए। हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस के इस एक्शन के बाद कई बांग्लादेशी हिंदू घायल हुए हैं। इसके अलावा कई हिंदू दुकानों को लूटा गया हैं।
Leave a comment