
Baba Siddique Murder Case: 12 अक्टूबर के हुई NCP (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, भारत तक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन का इसतेमाल किया गया था। इस शूट आउट में 3 विदेशी पिस्टल एक ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक, दूसरा टर्किश मेड जिगाना और तीसरा ऑस्ट्रेलियन मेड ब्रेटा के साथ एक देशी पिस्टल बरामद की गई है।
क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?
मुंबई क्राइम ब्रांच की एक रिपोर्ट की मानें तो जिन 3 विदेशी पिस्टल की तस्करी कर मुंबई लाया गया, वो भारत के सरहदी इलाके से ड्रोन के सहारे हैंडलर्स के जरिए उसे मुंबई भेजा गया था। ऐसे में अधिकारियों को शक है कि ये हथियार राजस्थान या पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगाए गए थे। ऐसा हो सकता है कि इन हथियारों को बिश्नोई गैंग तक पहुंचाने में स्थानीय पाकिस्तान की ही किसी गैंग ने मदद की हो।
भारत में कैसे आए हथियार?
आपको बता दें, भारत में विदेशी पिस्टल बैन है। फिर ऐसे में ये सवाल उठता है कि बैन होने के बावजूद ये हथियार भारत में कैसे आए? इसके लिए जीशान और शुभम का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। साथ ही, मुबंई पुलिस ने राजस्थान और पंजाब पुलिस को इन पिस्टल्स की फोटो भेजी है, ताकि ऐसे गतिविधियों में लिप्त अगर कोई हिस्ट्री शीटर है तो उनकी पहचान की जा सकें। पुलिस फिलहाल हथियार तरस्करी से जुड़े लोगों से और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं इसी बीच, पुलिस ने लुधियाना से एक और शूटर को गिरफ्तार किया गया है। यानी अब तक कुल 15 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
कैसे हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या?
12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। बाबा सिद्दीकी जिस समय अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले और घर के लिए रवाना हुए, ठीक उसी समय उन पर गोली चली। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सारी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है।
Leave a comment