दिल्ली में 5 लाख कारों पर लगेगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर चुकाना होगा भारी जुर्माना

दिल्ली में 5 लाख कारों पर लगेगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर चुकाना होगा भारी जुर्माना

Delhi Air Pollution: यदि आप दिल्ली में BS-3पेट्रोल या BS-4डीजल कार चला रहे हैं, तो अब इन्हें चलाना बंद कर दें। परिवहन विभाग ने इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध ग्रैप-3के नियमों के लागू होते ही प्रभावी होगा।

बता दें कि, जिन वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू होगा, यदि वे सड़क पर पाए गए, तो उनके मालिक पर 20,000रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वर्तमान में, दिल्ली में 2,07,738पेट्रोल वाहन और 3,09,225 BS-4डीजल वाहन सक्रिय हैं।

वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

ये कदम वायु प्रदूषण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली और NCR में इलेक्ट्रिक और CNG वाहनों को बढ़ावा देने की सिफारिश की है। इस दिशा में कार्यवाही को मजबूती देने के लिए परिवहन विभाग ने 114टीमें भी तैनात की हैं।महत्वपूर्ण बात यह है कि आपातकालीन सेवाओं और सरकारी कार्यों में लगे वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

क्या है भारत स्टेज और क्यों पड़ी इसकी आवश्यकता?

भारत स्टेज (Bharat Stage) मानक का उद्देश्य इंजन से निकलने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है। यह मानक वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। यह यूरोपीय मानदंडों पर आधारित है।

रिपोर्टों के अनुसार, इन मानकों के लागू होने से ईंधन में सल्फर सामग्री, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा में कमी आई है। BS-4मानक वाले पेट्रोल इंजन से उत्सर्जन में 1.0 g/km कार्बन मोनोऑक्साइड, 0.18 g/km हाइड्रोकार्बन, नाइट्रोजन ऑक्साइड और 0.025 g/km सांस लेने योग्य सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर निकलता था।

BS मानक के माध्यम से सरकार यह निर्धारित करती है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण का स्तर कितना है। इस तरह वायु गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a comment