AUS vs SL T20- ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

AUS vs SL T20- ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी की चोट के चलते रविवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच, कप्तान एरॉन फिंच इस सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। टाइ की जगह सीन एबोट को टीम में शामिल किया गया है।

एबोट इस साल के शुरू में इंग्लैंद दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल खेले है। पिछला मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए नवंबर 2-14 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वे अपने करियरा में एक ही वनडे और एक ही टी20 विकेट ले सके हैं। जबकि 50 फर्स्ट क्लास मैचों में वे 137 विकेट ले चुके हैं। उन्हें हाल में घरेलू प्रदर्शन की वजह से टीम में तरजीह मिली थी।

टाई कल को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें दाएं कोहनी में चोट लगी बताई गई है। अब उनकी जगह सीन एबोट के नाम की घोषणा की गई है।  टाई की गैर मौजूदगी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे वहीं टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने माना है कि टाई की भरपाई टीम के लिए आसान नहीं होगी वहीं, फिंच अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वह एडिलेड में होने वाले पहले मैच में खेलने के लिए फिट हैं। फिंच को इस महीने की शुरुआत में साउथर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी।

Leave a comment