
Terrirost Killed In Jammu-Kashmir: जम्मू के अखनूर मे सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों तो ढेर कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आंतकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सेना ने अत्याधुनिक हथियार जैसे MK कार्बाइन, AK-47 राइफल और खाने पीने का भी सामान बरामद किया है।
सेना की एम्बुलेंस पर आतंकियों का हमला
बता दें कि 28 अक्टूबर को आतंकियों ने सेना की एक एम्बुलेंस पर हमला कर दिया था। ये हमला अखनूर के जोखावन में हुआ था। इस हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई थी और बड़े पैमाने पर इलाके में चेंकिग अभियान चलाया था। सेना के साथ स्थानीय लोगों ने भी आतंकियों का पता लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था। वहीं, चेकिंग अभियान के दौरान ही अखनूर सेक्टर में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो गई थी। जिसके बाद सेना ने तीन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया है।
सेना के कमांडिंग मेजर समीर श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकियों ने बड़े हमले की तैयारी की थी। उन्होंने कहा कि हमले की जानकारी मुझे मिल गई और हम पहले से तैयार थे। कमांडिंग मेजर ने कहा कि हमने आतंकियों पर नजर बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल किया।
खाने-पीने का सामान लेकर आए थे आतंकी
इसके अलावा आंतकियों ने खाने-पीने की भी व्यवस्था कर ली थी। आतंकियों के पास से काजू, किशमिश, खजूर, बादाम और चने के पैकेट, शहद की बोतलें, मेडिकल सप्लाई और अन्य कुछ औजार भी बरामद किए गए हैं। अब सुरक्षाबलों ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है। साथ ही सामान कहां से आया इसकी जांच कर रही है। साथ ही सुरक्षबलों ने इलाके में नजर बनाए रखी है। ताकी इस प्रकार की गतिविधि को खत्म किया जा सके।
Leave a comment