
Free Ration Scheme In India: देश में करोड़ों लोगों को सरकार हर महीने राशन मुफ्त में देती है। राशन किसे दिया जाए, इसके लिए एक मानक तय किया जाता है। विभिन्न आयामों पर खड़ा उतरने के बाद ही कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति मुफ्त राशन से जुड़े योजना का लाभ उठा सकता है। हालांकि, कई ऐसे लोग हैं, जो तय मापदंडों पर खड़ा नहीं उतरने के बाद भी राशन लेते आ रहे हैं। लेकिन अब सरकार उन तमाम लोगों पर नकेल कसने वाली है। केंद्र सरकार देशभर में राशन कार्डों का दोबारा सत्यापन करवाने जा रही है।इस दौरान जो लोग फर्जी तरीके से मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं, उन तमाम लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जुर्माना और जेल दोनों का प्रवधान किया गया है।
ये लोग ना उठाए लाभ
राशन कार्ड के पात्रता होने के कई मापदंड तय किए है। जैसे की अहर आपके पास कार या ट्रैक्टर या कोई चार पहिया वहान है तो आप इस योजना का लाभ नही उठा सकते हैं। साथ ही जिनका भी घर में घर में रेफ्रिजरेटर या एयर कंडीशनर है, वो लोग भी राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र हैं। इसके अलावा अगर आप गांव में रहते हैं और आपकी कमाई 3 लाख रुपए है तो आप राशन कार्ड नहीं सकते हैं। वहीं, शहर में रहने वाले के लिए कमाई का लिमीट 3 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, अगर आपके घर में लाइसेंसी हथियार या फिर कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे हैं तो फ्री राशन का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा। इस सब के अलावा अगर आपके घर में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है तो तुरंत राशन कार्ड से अपना नाम कटवा लें। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम निकल सकते हैं।
80 करोड़ लोगों को मिल रहा राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार के द्वारा हर महीने मुफ्त राशन 80 करोड़ लोगों को दिया जाता है। इस योजना की शुरुवात कोरोना महामारी के दौरान किया गया था लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस योजना की अवधि 2028 तक बढ़ा दी है। साथ ही अब कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोणे में अपना राशन ले सकता है। यानी की अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में काम कर रहा है तो वो दिल्ली में ही अपने हिस्से का राशन ले सकता है।
Leave a comment