गैस चैंबर बना लाहौर, 15 हजार लोग हुए अस्पताल में भर्ती; शादियों पर लगी रोक

गैस चैंबर बना लाहौर, 15 हजार लोग हुए अस्पताल में भर्ती; शादियों पर लगी रोक

Lahore AQI Crosses 1900: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में पाकिस्तान का लाहौर सबसे आगे पहुंच चुका है। लोग यहां हर तरफ जहरीली धुंध से काफी परेशान हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त लाहौर का AQI 1900 के पार पहुंच चुका है। वहीं, लगभग 15,000 मरीजों को सांस से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें, लाहौर में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण वाहन उत्सर्जन, निर्माण स्थलों से उड़ने वाले धूल कण और औद्योगिक हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अगर तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदूषण के मुख्य स्रोतों की पहचान करके उन पर नियंत्रण लगाने के लिए कुछ करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि उन्हें व्यक्तिगत वाहनों को छोड़ सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए।

इसके साथ ही, लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनने। बता दें, लाहौर को कभी अपनी हरियाली और खूबसूरत बाग-बगीचों के लिए जाना जाता था। वहीं, इस समय लाहौर की जनता गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही है।

सूखी खांसी से लेकर निमोनिया के मरीज

एक रिपोर्ट की मानें तो लाहौर के अस्पताल सूखी खांसी से लेकर निमोनिया और सीने में दर्द की समस्या से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लाहौर के मेयो अस्पताल में 4,000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। तो वहीं, जिन्ना अस्पताल में 3,500 मरीज, गंगाराम अस्पताल में 3,000 मरीज और चिल्ड्रन अस्पताल में 2,000 से ज्यादा मरीज अस्पतालो में भर्ती हैं। पाकिस्तान के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अशरफ जिया ने चेतावनी दी है कि अस्थमा और हार्ट रोग से पीड़ित मरीज स्मॉग के सीधे संपर्क में न आएं। 

शादियों पर 3 महीने का प्रतिबंध

NASAके मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्टर रेडियोमीटर ने उत्तरी पाकिस्तान में छाई धुंध की तस्वीरें शेयर की हैं। NASAने कहा कि नवंबर की शुरुआत में ही उत्तरी पाकिस्तान पर आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। इसलिए पाकिस्तान ने शादियों पर 3 महीने का प्रतिबंध लगाया है।  

Leave a comment