Amit Shah Bag Check: महाराष्ट्र में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की हुई जांच, जानें ऐसा क्यों हुआ?

Amit Shah Bag Check: महाराष्ट्र में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की हुई जांच, जानें ऐसा क्यों हुआ?

Election Commission Check Bag Of Amit Shah: महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के बैग की तलाशी ली गई है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्कवॉड ने अमित शाह के बैग की जांच की है। इस बारे में खुद अमित शाह ने शोशल मीडिया पर जानाकरी दी है। उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी ने हेलिकॉप्टर की जांच की। उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है। साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करती है।  
 
आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। 
 
चुनाव आयोग ने दिया बयान  
 
शिवसेना(उद्धव गुट) के बैग की जांच मामले में बीते 12 नवंबर को चुनाव आयोग ने बयान जारी किया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच की जाती है। आयोग के अनुसार, पिछले चुनावों के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच भी की जाएगी। 
 
सभी नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच 
 
सूत्रों ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बयान का भी जिक्र किया है। आयोग ने कहा कि जांच एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रत्याशियों को समान अवसर मिले और सभी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच सुनिश्चित की जाए। बता दें कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की टीम  प्रचार के दौरान कई नेताओं के बैग की तलाशी ले चुकी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे जैसे लोगों के नाम भी शामिल हैं।        

Leave a comment