
Haryana News: हरियाणा के अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20साल बाद एक बार फिर लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है। ये बसे अंबाला छावनी और शहर के बीच विभिन्न रूटों पर चलेगी। सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हिस्से में बस जाएगी और आम जनता को इससे काफी फायदा मिलेगा। खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया।
अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले तो अनिल विज ने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के दिन पंजाब के अलग होकर हरियाणा बना था, लेकिन तरक्की के मामले में हरियाणा बहुत आगे जा चुका है। पंजाब में आज हालात ये है कि उनके पास सैलरी देने तक के पैसे नहीं है। विज ने कहा कि 20साल पहले लोकल बस चला करती थी उस वक्त जनता को इसको बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारण वश बंद कर दिया गया था। उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है जो शहर के ज्यादा हिस्से में जाएगी। ये चारों बसे SDM ऑफिस जरूर रुकेगी और शहर में डीसी ऑफिस और कचहरी दोनों बसे जाएगी।
दिल्ली सरकार पर अनिल विज ने कसा तंज
विज ने कहा कि अभी ये चारों बसें शुरू की है। कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रिक बसे खरीद लेंगे तो इन बसों को बदल दिया जाएगा। इस दौरान विज ने अधिकारियों की एक बार फिर नींद उड़ा दी और कहा कि अब ये 5,6और 7तारीख को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेगे इसके लिए उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट बना रखी हैं। विज ने कहा कि इसका ट्रेलर वे पहले ही दिखा चुके है उसके बाद से सभी बस स्टैंड चमक रहे है। सभी बस स्टैंड को साफ किया जा रहा है। जो भी अवैध दुकानें चल रही थी वे सभी बंद हो गई है बस स्टैंड से हट गई है। इसके साथ ही विज ने दिल्ली सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि दिल्ली सरकार का तो कल दिवाला निकल गया है।
विज ने हरियाणा दिवस की दी बधाई
लोकल बस सर्विस शुरू होने के बाद अब आम लोगों ने भी राहत की सांस ली हैं। लोगों का कहना हैं कि 20 सालों सें ज्यादा हो गए लोकल बस सेवा को बंद हुए, उसके बाद से ही लगातार लोगों को अंबाला शहर व आसपास जाने मे काफी परेशानी होती थी। हमें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अनिल विज के परिवहन मंत्री बनते ही ये सेवाएं शुरू हो हैं। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने आज हरियाणा डे पर लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी हैं। अब लोगो का पैसा और समय दोनों ही बचेंगे।
Leave a comment