राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच विवाद में अनिल विज की एंट्री, कहा- वो मामला खत्म हो गया

राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच विवाद में अनिल विज की एंट्री, कहा- वो मामला खत्म हो गया

चंडीगढ़हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही की तरफ से राजस्थान रोडवेज की बस में सफ़र करने और बस का किराया ना लेने के मामले में राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने सामने आ गई। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल से किराया मांगने के मामले पर हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज के चालान काट दिए। इसके बाद राजस्थान पुलिस भी कहा पीछे रहने वाली थी, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों को इम्पाउंड करना शुरू कर दिया।

दरसहल मामला कुछ दिन पहले का है जब राजस्थान रोडवेज की बस में एक हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल सफर कर रही थी, राजस्थान रोडवेज के कन्डक्टर ने जब टिकट मांग तो महिला कांस्टेबल ने इंकार कर दिया, इसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हुआ। इस मामले के सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस अपनी महिला कांस्टेलब के समर्थन में आई और राजस्थान रोडवेज के हरियाणा में आने पर धडाधड चालान होने लगे, इसके बाद राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज के चालान काटने शुरू कर दिए।

विवाद में हुई अनिल विज की एंट्री

मामला बढता देख इसमें हरियाणा के परिवहन मंन्त्री अनिल विज को दखल देना पड़ा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये एक मसला बन गया था, हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच पर वो सेटल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया।

Leave a comment