
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पराडा सॉन्ग से खूब सुर्खियां बटौर रही है। हाल ही में आलिया भट्ट् ने 'पराडा सॉन्ग के जरिए अपना म्यूजिक वीडियो का डेब्यू किया।
उनका यह सॉन्ग फैंस को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड कलाकारों को भी खूब पसंद आ रहा है। आलिया भट्ट ने अपने इस लाजवाब डांस के लिए काफी मेहनत भी की थी। अब सबकी चाहिती आलू अपने इस गाने को लेकर बुरी तरह फंस गई हैं। दरअसल, 'पराडा' को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने इसके निर्माता द दूरबीन पर पाकिस्तानी गाने 'गोरे रंग का जमाना' चुराने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये गाना पराडा पाकिस्तानी 90 के दशक के जबरदस्त गाने गोरे रंग का जमाना से मिलता-जुलता है। उन्होंने इस गाने की चोरी को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "यह काफी विचित्र है। जहां एक तरफ बॉलीवुड पाकिस्तान का तिरस्कार करता है, तो वहीं दूसरी ओर वह लगातार हमारे गाने चुराता है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट का गाना 'पराडा12 अगस्त को रिलीज हुआ था।

Leave a comment