कुणाल कामरा के बाद अब चर्चाओं में वरुण ग्रोवर, वीडियो के डिस्क्लेमर पर बवाल की आशंका

Varun Grover: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बाद अब कॉमेडियन वरुण ग्रोवर भी चर्चाओं में हैं। कॉमेडियन वरुण ग्रोवर के चर्चा में होने की वजह है उनका लेटेस्ट वीडियो जिसमें उन्होंने एक डिस्क्लेमर डाला है। दरअसल, वरुण ग्रोवर ने वीडियो के डिस्क्लेमर में लिखा, 'ये जोक्स हैं। वेन्यू की इसमें कोई गलती नहीं है। मेरी भी नहीं है, हमारे टाइम की है और अगर आपको कुछ बुरा लगे तो घड़ी तोड़ दें।' कॉमेडियन वरुण ग्रोवर के इसी डिस्क्लेमर पर अब चर्चाएं की जा रही हैं और इसे कुणाल कामरा के विवाद के साथ जोड़ा जाने लगा है। बता दें कि हाल ही में कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्हें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करते हुए सुना गया था। इस वीडियो पर शिंदे गुट वाली शिवसेना के समर्थकों ने काफी नाराजगी जताई थी और जिस जगह ये कॉमेडी शो किया गया था, उस जगह में घुसकर भी तोड़फोड़ की गई थी।
वरुण ग्रोवर को जानिए
वरुण ग्रोवर एक पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन, फिल्ममेकर और राइटर हैं जो समय-समय पर पॉलिटिकल सिनेरियो और नेताओं पर भी तंज कसते रहते हैं। 2015 में वरुण ग्रोवर को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड का अवॉर्ड मिला था। 26 जनवरी 1980 को जन्में वरुण ग्रोवर ने अपने जीवन के शुरुआती साल सुंदरनगर और देहरादून में भी बिताए थे।
वरुण ग्रोवर के वीडियो के डिस्क्लेमर से पहले कुणाल कामरा भी काफी चर्चाओं में रहे थे। कुणाल कामरा पर बड़ा एक्शन लेते हुए BookMyShow ने भी कुणाल कामरा के शोज़ को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। BookMyShow ने कुमाल कामरा को टिकटिंग लिस्ट से भी हटा दिया था। BookMyShow के इस एक्शन पर शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने खुशी जताई और टिकटिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ का आभार जताया था। सारे विवाद के बावजूद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।
Leave a comment