
AAP MLA Taken In Custody: गुजरात के नर्मादा से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। वह थाने में आत्मसर्पण करने जा रहे थे लेकिन, पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। साथ ही उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। अब पुलिस उनको थाने ले गई है।
बता दें कि, आप विधायक चैतर वासवा के खिलाफ भरूच जिले के अंकलेश्वर गुजरात औधोगिक विकास निगम में एक औद्योगिकी इकाई के परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, यहां की एक औद्योगिक इकाई में बॉयलर फटने से चार श्रमिकों की मौत हो गई थी। वहीं, मृतकों के रिश्तेदार से मिलने चैतर वसावा घटनास्थल पर जा रहे थे।
अकेलेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज
दूसरी तरफ डेडियापाड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रकाश पंड्या कहना है कि विधायक को कानून-व्यवस्था की वजह से एहतियातन हिरासत में लिया गया। क्योंकि, वे बिना किसी सूचना के पुलिस के समक्ष पेश होने जा रहे थे। निरीक्षक ने कहा कि विधायक वसावा और उनके 100 समर्थक को नवगाम में हिरासत में लिया गया है। ये सभी लोग अंकलेश्वर थाना जा रहे थे। जहां उनके खिलाफ 10 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी।
मुझे फंसाया जा रहाः चैतर वसावा
एफआईआर में कहा गया है कि विधायर ने पुलिस और सरकार के खिलाफ श्रमिकों के रिश्तेदारों को भड़काया। अपनी हिरासत पर प्रतिक्रिया देते हुए वसावा ने कहा कि वह एक एफआईआर के सिलसिल में पुलिस के सामने पेश होने जा रहे थे। उस दौरान मुझे हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। चैतर वासवा ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पर शांतिपूर्ण विरोध मार्च की वजह से मामला दर्ज किया गया है। मगर हम डरने वाले नहीं है।
Leave a comment