
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर, पोस्टर्स के साथ ही टाइटल सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
अजय देवगन ने शनिवार को फिल्म का दूसरा सॉन्ग रिलीज किया। अजय ने इस गीत को फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा ''शिवाय' के नए गीत के साथ इस दीवाली को बनाए और भी चमकदार। गीत रातें पहली बर्फबारी सा ताजा है।
सलमान के साथ केवल इस शर्त पर फिल्म करेंगी ऐश्वर्या!
अजय देवगन के साथ इस सॉन्ग में चाइल्ड आर्टिस्ट जसलीन भी नजर आई हैं। इससे पहले अजय ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग शेयर किया था। जिसे फैन्स ने खूब सराहा था।
अब यह दूसरा सॉन्ग फैन्स के बीच आया है। मद्दम संगीत के आधार पर तैयार यह गीत फैन्स को कितना पसंद आएगा यह तो समय ही बताएगा।
वैसे अजय देवगन की यह फिल्म रिलीज से पहले कुछ विवादों में पड़ती भी नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि इसमें एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। हालांकि अजय ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। फिलहाल आप इस गीत 'रातें' का लुत्फ उठाइए।

Leave a comment