
लॉस एंजिलिस : संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इस बात की पुष्टि की है कि वह हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट (52) के खिलाफ उनके बच्चों से जुड़े आरोपों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
इस आशय की खबरें प्रकाशित हुई थीं कि पिट ने 14 सितंबर को फ्रांस से लॉस एंजिलिस आ रहे एक निजी जेट में अपने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया था।
बताते हैं कि इसी घटना के बाद उनकी पत्नी और हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली (41) ने 19 सितंबर को अपनी दो साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
जोली के वकील ने अलगाव का कारण तीखे मतभेदों को बताया था। सामान्यतः एफबीआई ऐसे मामलों को नहीं लेती।
चूंकि यह घटना हवाई यात्रा के दौरान हुई थी इसलिए इस बात के सुबूत जुटाने के लिए मामला एफबीआई के पास चला गया कि संघीय जांच की जरूरत है अथवा नहीं।
बता दें कि जोली ने अपने छह बच्चों की पूर्ण कस्टडी के लिए आवेदन किया है। इनमें से तीन उनकी जैविक संतानें हैं और तीन को उन्होंने गोद लिया है।

Leave a comment