राधिका आप्टे खुद को स्टार नहीं मानती

 राधिका आप्टे खुद को स्टार नहीं मानती

मुंबई: अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा कि वह खुद को बॉलीवुड स्टार नहीं मानती हैं और उनका कहना है कि अभी उन्हें लंबा रास्ता तय करना है। फोबिया, अहिल्या जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही जा चुकीं राधिका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं स्टार हूं. यात्रा मुश्किल है, लेकिन पूरी होगी। मैं मानती हूं कि मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है और अभी मुझे लंबा रास्ता तय करना है।

राधिका लीना यादव के निर्देशिन में फिल्म पाच्र्ड में दिखाई दीं। यह भारत के ग्रामीण जीवन की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें चार साधारण महिलाएं सदी पुरानी परंपराओं से मुक्त होंगी.

अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगता है कि लीनी उल्लेखनीय महिला है। उनके सोच समय से बहुत आगे है। उनके साथ काम मजेदार था। उम्मीद है दोबारा उनके साथ काम का मौका मिले। वह कलाकारों के साथ बहुत अच्छी हैं। अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म पाच्र्ड 23 सितंबर को रिलीज होगी।

Leave a comment