सनी लिओनी आएंगी भाबी जी, के घर

सनी लिओनी आएंगी भाबी जी, के घर

फिक्शन टीवी शो भाबी जी घर पर हैं पर नया धमाका होने जा रहा है। शो के कलाकार नए मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब हैं क्योंकि यह कोई और नहीं सेक्सी और खूबसूरत सनी लिओनी हैं।

वैसे सनी इससे पहले रिअलिटी शोज को होस्ट कर चुकी हैं और अब वे फिक्शन शो में अपने मजाकिया अवतार से दर्शकों को हंसाएंगी।

सनी ने बताया हां! आप मुझे जल्द ही भाबी जी घर पर हैं में देखेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि खूब मजा आएगा। मैंने शो और इसके कंटेंट के बारे में काफी सुना है। शो के प्रतिभ्ााशाली कलाकारों व क्रू के साथ काम करने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

सनी शो में बतौर सनी लिओनी ही आएंगी। वे मोहल्ला में कदम रखेंगी, जहां विभूति, अनीता, अंगूरी और मनमोहन रहते हैं। वह अपने फिल्म का हीरो ढूंढने के लिए डायरेक्टर के साथ वहां आई है। यह सीक्वेंस बेहद मजेदार होगा, जहां पर शो के दर्शकों को डांस सीक्वेंस देखने का मौका मिलेगा। इसमें सनी भी भाबी जी के लुक में नजर आएंगी।

Leave a comment