राज फ्रेंचाइज का राज हुआ खत्म, दर्शकों को तरस रही रीबूट

राज फ्रेंचाइज का राज हुआ खत्म, दर्शकों को तरस रही रीबूट

राज रीबूट को पहले दिन टिकट खिड़की पर लगभग 6.30 करोड़ रुपए मिलेे थे, यह आंकड़ा पिछली राज 3 के पहले दिन की कमाई से काफी कम था क्योंकि राज 3 ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का धंधा कर लिया था।

अब पहले वीकेंड का रिजल्ट जारी हुआ जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि फिल्म को लोगों ने नकार दिया है। शनिवार को केवल 5.49 करोड़ रुपए ही इसे मिले। संडे को यह कमाई मामूली बढ़ी और 6.30 करोड़ रुपए पर आ गई। इस तरह कुल 18.09 करोड़ रुपए इसकी पहले वीकेंड की कमाई है। अब यह फिल्म 25 करोड़ रुपए भी हासिल कर ले तो बड़ी बात है।

इमरान हाशमी जैसे स्टार तो इसमें है ही, पुरानी कमाई इज्जत का जिम्मा भी इस चौथी कड़ी पर है। एक जमाने में कहा जाता था कि सलमान खान के बाद इमरान हाशमी ही हैं जो सिनेमाघरों तक भीड़ केवल अपने दम पर खींच कर ला सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नजर नहीं आ रहा है।

राज रीबूट के सामने अमिताभ बच्चन की पिंक है। यह फिल्म अमिताभ से ज्यादा शुजीत सरकार की है इसलिए लोगों को बेहद उम्मीद है। वैसे स्पेशल स्क्रीनिंग से ही इस फिल्म की तारीफ का दौर शुरू हो चुका था। यह फिल्म तीन दिन में 21.50 करोड़ कमाने में कामयाब रही है और इमरान की फिल्म से कहीं आगे है।

Leave a comment