
जाने-माने निर्देशक निशिकांत कामत ने कहा है कि उन्होंने एक्टर जॉन अब्राहम के साथ 'रॉकी हैंडसम' के सीक्वल को लेकर बात की है। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर थी जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स हासिल हुआ था।
एक लड़की की किडनैपिंग पर बनी इस फिल्म में जॉन का काफी उग्र रोल था। जब इसके सीक्वल के बारे में निर्देशक से पूछा गया तो उन्होंने बताया अभी तो कोई कहानी हमारे पास नहीं है। लेकिन मैंने और जॉन ने इसकी संभावनाअों पर बात जरूर की है।
बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी। दरअसल यह कोरियन फिल्म 'द मैन फ्रॉम नोवेअर का हिंदी संस्करण थी। यह फिल्म भी बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों की तरह हीरो आधारित थी। इस बारे में निशिकांत ने बताया अब तो वूमन एक्टर्स भी शारीरिक रूप से मजबूत हैं और एक्शन फिल्मों के लिए तैयार हैं। सिर्फ बात अब पटकथाअों की है जो उन तक पहुंच भी रही है। पुरुष प्रधान सिनेमा धीरे-धीरे सभी का हो जाएगा।
जल्द ही यह फिल्म टीवी पर भी दिखाई जाने वाली है। सोनी मैक्स पर इसका प्रीमियर 18 सितंबर यानी शनिवार को होना है।

Leave a comment