
बेटी के पिता बने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के घर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। देशभर में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के चलते बीएमीसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) मुंबई में बाकी जगहों के अलावा बॉलीवुड स्टार्स के घर भी डेंगू की रोकथाम के लिए इंसपेक्शन करने में जुटी है।
पुलिस की मदद से बीएमसी शाहिद के घर इंसपेक्शन करने पहुंची तो उन्हें शाहिद के घर के स्विमिंग पूल में डेंगू का लार्वा मिला। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीएमसी जल्द शाहिद कपूर के खिलाफ कदम उठाएगी।
बता दें कि शाहिद इकलौते ऐसे बॉलीवुड एक्टर नहीं है जिनके घर डेंगू का लार्वा पाया गया है। शाहिद के अलावा बीएमएसी एक्ट्रेस विद्या बालन के खिलाफ भी हाउसिंग सोसायटी में डेंगू की रोकथाम को नजरअंदाज करने के लिए नोटिस जारी करेगी।
पिछले साल भी जूही के घर में डेंगू का लार्वा मिलने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया था।

Leave a comment