अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल के ससुर संग धोखाधड़ी

अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल के ससुर संग धोखाधड़ी

अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल पति केशव और ससुर किशनलाल टुटेजा के साथ शुक्रवार शाम डीआईजी से मिली। उसने बताया कि जूनी इंदौर थाना इलाके में रहने वाले ससुर के दोस्त बाला चौहान ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। 

बाला की बेटी ने टुटेजा से एक कार खरीदी थी, लेकिन रुपए नहीं लौटाए। किस्त भी ससुर ने भरी, लेकिन बाला ने जनसुनवाई में उसके खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने जांच की और ससुर को एनओसी देने का दबाव बनाया। डर के मारे ससुर ने एनओसी सौंप दी।

सीएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि 20 दिन पहले बाला की बेटी पूजा गौड़ ने दीपशिखा के ससुर के खिलाफ आवेदन दिया था। उसका कहना था कि कार खरीदी है और लोन भी खुद ने पटाया, जिसका प्रूफ था। अभिनेत्री के ससुर ने महज दो किस्तें भरीं। फिर भी वे एनओसी नहीं दे रहे हैं।

पुलिस ने पड़ताल की तो पाया कि पूजा के पास सारे सबूत हैं कि कार के पैसे उसने भरे हैं। दो साल से कार भी पूजा के पास ही है। अभिनेत्री के ससुर को सूचना भेजी तो केस दर्ज न हो, इस डर से उसने एनओसी सौंप दी। पुलिस ने दबाव नहीं बनाया है। यदि अभिनेत्री को शिकायत है तो हम उनके आवेदन की भी जांच करेंगे।

Leave a comment